चांदरास ग्राम पंचायत के ग्राम गोविंदपुरा में कांवड़ यात्रा की शौभायात्रा निकाली गई। कोठारी नदी स्थित समेलिया महादेव मंदिर से 101 कांवड़ में जल भरकर 9.30 बजें रवाना होकर गोविंदपुरा चारभुजानाथ मंदिर परिसर में महादेव के मंदिर पर 12.15 बजें पहुंची कांवड़ यात्रा। कांवड़ियों का ग्राम में जगह जगह पर स्वागत सत्कार किया गया साथ ही पुष्प वर्षा की गई।रितु फल,फलहार बांटें गये। उसके बाद महादेव मंदिर में भजनों की धुन पर झुम झुम कर नाचने जयकारे लगाते रहें। बाद में कांवड़ियों के जल से जलाभिषेक पंडित भवानी शंकर शर्मा के मुखारविंद से उच्चारित वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया गया। समाज सेवी लालुराम कुमावत ने बताया की श्रावण मास में चारभुजानाथ मंदिर परिसर बिराजमान महादेव में हर रोज अभिषेक कर बील पत्र चाढाए जाते हैं शाम को रामायण पाठ आयोजन चल रहा है। यह कार्यक्रम समस्त ग्रामवासियों द्वारा हर वर्ष श्रावण मास में किया जाता है।