जन चेतना जन अधिकार संस्था द्वारा जिला अभिभाषक संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सेवा दल राष्ट्रीय समन्वयक का सम्मान
भीलवाड़ा । जन चेतना जन अधिकार संस्था, भीलवाड़ा की ओर से आज कर्मभूमि सेवालय प्रांगण में एक गरिमामय स्वागत-सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष महेश सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला अभिभाषक संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौड़ एवं सेवा दल के राष्ट्रीय समन्वयक शिवकुमार कौशिक का संस्था द्वारा सम्मान किया गया। साथ ही बार एसोसियेशन के उपाध्यक्ष महीपाल सिंह राणावत, महासचिव पंकज दाधीच, कोषाध्यक्ष रवि गोराणी, महासचिव मनोहर लाल बुनकर, सहसचिव आदित्य सिंह चौहान, पुस्तकालय सचिव प्रताप तेली, राजकीय अभिभाषक रघुनन्दन सिंह राणावत का भी सम्मान किया गया।
मीडिया प्रभारी दुर्गेश पानेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में बार काउंसिल ऑफ इंडिया को चेयरमेन सुरेश श्रीमाली, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश व्यास, रामगोपाल पुरोहित, दुर्गेश शर्मा, पूर्व सभापति श्रीमती मधु जाजू, अविचल व्यास, आशीष राजस्थला, मुराद खान, मोहसिन अली मंसूरी, इंटक के जिला अध्यक्ष दीपक व्यास, अशोक जैन, पवन पवार, अंकित शर्मा, दीपक शर्मा, फारूक मोहम्मद, रामदयाल बलाई, एडवोकेट दीपक पुरोहित, सुभाष झंवर सहित संस्था के अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौड़ एवं शिवकुमार कौशिक के सामाजिक, विधिक एवं जनसेवा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की। समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।