जन्मोत्सव मेरे श्याम का” — काशीपुरी धाम में बाबा श्याम जन्मोत्सव की तैयारियाँ अंतिम चरण में
भीलवाड़ा। काशीपुरी धाम स्थित श्री श्याम मंदिर में “जनमोत्सव मेरे श्याम का” कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। पूरा धाम रोशनी, पुष्पों और भक्ति रस से झिलमिला रहा है। बाबा श्याम के जन्मोत्सव की तैयारियाँ अब अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं।
समिति अध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने बताया कि “31 अक्टूबर की संध्या को श्याम संकीर्तन का आयोजन होगा, जिसमें देशभर से भक्त शामिल होंगे। वहीं 1 नवम्बर को विशेष दर्शन व्यवस्था, अखंड ज्योति, छप्पन भोग और अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा।”
मीडिया प्रभारी श्री पंकज अग्रवाल ने कहा कि श्री श्याम सेवा समिति (रजि.), काशीपुरी धाम के सभी कार्यकर्ता दिन-रात लगन से बाबा श्याम के जन्मोत्सव की तैयारी में जुटे हैं, ताकि प्रत्येक भक्त को भक्ति और आनंद का दिव्य अनुभव मिले।
बाबा श्याम, जिन्हें कलियुग के अवतारी दानी राजा कहा जाता है, उनका नाम लेने मात्र से मन की मुरादें पूर्ण होती हैं। वे अर्जुन के पौत्र वीर बर्बरीक के रूप में महाभारत में अपने अमिट बलिदान से पूजे जाते हैं। कहा जाता है कि जो सच्चे मन से “श्याम” को पुकारता है, उसके जीवन से दुख और बाधाएं दूर हो जाती हैं। यही कारण है कि उनके जन्मोत्सव पर देशभर से हजारों भक्त काशीपुरी धाम में उमड़ते हैं।
बाबा का श्रृंगार पुजारी रूपेन्द्र शुक्ला एवं रवि पंडित द्वारा किया जाएगा। भजन संध्या में भजन प्रवाहिका कोमल शर्मा (जयपुर) और भजन प्रवाहक श्रेष्ठ दीक्षित (कानपुर) अपने मधुर भजनों से वातावरण को श्याममय बनाएंगे।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण फेसबुक लाइव पर “Shri Shyam Mandir – Kashipuri Bhilwara” पेज से होगा ताकि देश-विदेश के भक्त भी दर्शन का लाभ ले सकें।
समिति ने भक्तों से अनुरोध किया है कि 1 नवम्बर को प्रसाद वितरण के दौरान अनुशासन और धैर्य बनाए रखें तथा इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर बाबा श्याम की कृपा प्राप्त करें।
