कमला विहार माहेश्वरी समाज ने मनाया फागोत्सव, खेली फूलों संग होली

By :  vijay
Update: 2025-03-10 07:26 GMT

भीलवाड़ा | कमला विहार माहेश्वरी समाज का फागोत्सव टेकरी के बालाजी पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम संचालक अंकित सोमानी ने बताया कि भजन गायक मास्टर सुनील द्वारा भगवान के फाग गीतों पर भक्तों ने फूलों की होली खेली। रंग मत डाले रे सांवरिया, झीनी झीनी उड़े रे गुलाल जैसे तमाम भजनों पर भक्तों ने फाग गीतों पर खूब नृत्य किया। संगठन के रमेश जागेटिया ,अशोक बसेर, श्याम सुंदर सोमानी , विनोद पटवारी ,नंदलाल बाहेती ,कमलेश काबरा, राहुल सोमानी, आशीष काबरा,चंदा जागेटिया, शीला दरगड,ललिता राठी , शिल्पा बसेर आदि सभी भक्तजन मौजूद रहे।

Similar News