स्पीकर बिरला ने प्रकट की वरिष्ठ नेता साहू के निधन पर आत्मिक संवेदना

By :  vijay
Update: 2025-03-10 12:00 GMT

दिनेश साहू आसींद आसींद : लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आसींद विधानसभा के वरिष्ठ नेता रहे सोहनलाल साहू के निधन पर आत्मिक संवेदना प्रकट की ।‌ लोकसभा स्पीकर बिड़ला ने नेता सोहनलाल साहू के निधन पर आत्मिक संवेदना पत्र लिखते हुए बताया कि   सोहनलाल साहू के निधन का दुखद समाचार सुनकर मुझे अपार पीड़ा हुई निश्चित ही परिजनों के लिए यह अपूर्ण स्थित है , शोक संत परिवार को हार्दिक संवेदना प्रेषित की और दिवंगत पुण्य आत्मा को ईश्वर चरणों में स्थान देवें एवं परिवार कठिन समय में धैर्य ओर संबल रखें । वर्तमान में पुत्र देवीलाल साहू भारतीय जनता पार्टी से आसींद नगर पालिका अध्यक्ष हैं ।

Similar News