जिलेभर की स्कूलों में रैली, शपथ ग्रहण व जागरूकता कार्यक्रम हो रहे टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान आयोजित
भीलवाड़ा। जिलेभर में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों सहित ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। स्कूलों में प्रार्थना सभाओं में छात्रों को टीबी के लक्षण, बचाव, उपचार और ‘निक्षय पोषण योजना’ की जानकारी दी जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी. पी. गोस्वामी ने बताया कि जिले में टीबी रोग के बचाव के तहत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीबी पूरी तरह ठीक होने वाली बीमारी है, जरूरत है तो सिर्फ समय पर इलाज और जागरूकता की। अभियान के तहत चिन्हित लाभार्थियों को एडल्ट टीबी वैक्सीनेशन की सलाह दी जा रही है। इस दौरान बच्चों को टीबी उन्मूलन में योगदान देने की शपथ भी दिलाई जा रही है। जिलेभर में ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ के नारों के साथ जागरूकता रैली निकाली जा रही है।
गांव-गांव जागरूकता अभियान, नारा लेखन और मैराथन दौड़ का आयोजन-
उन्होंने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान 24 मार्च तक जारी रहेगा। इसके तहत सोशल मीडिया कैंपेन, भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन और रैलियां आयोजित की जा रही हैं। ब्लॉक स्तर पर स्टेकहोल्डर्स कार्यशालाएं और टीबी रोगियों के लिए काउंसलिंग सत्र भी चलाए जा रहे हैं।
टीबी ठीक होने वाला रोग केवल समय पर उपचार व जागरूकता जरूरी-
सीएमएचओ डॉ0 गोस्वामी ने बताया कि टीबी पूरी तरह ठीक होने वाली बीमारी है। मरीज चिकित्सक के बताए अनुसार दवा ले और परहेज करे तो यह जल्दी ठीक हो सकती है। उन्होंने कहा कि शुगर और बीपी जैसी बीमारियां जीवनभर चलती हैं, लेकिन टीबी छह माह में ठीक हो सकती है। इसके लिए समय पर उपचार, सावधानी और जागरूकता बेहद जरूरी है।
निक्षय मित्र बनकर करें सहयोग-
टीबी उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जनप्रतिनिधियों व आमजन से निक्षय मित्र बनने की अपील की है, जिससे कि गोद लिए गए टीबी रोग से पीडित रोगियों को छह माह तक पोषण किट दिये जा सकें। जिले में जागरूकता बढ़ाने के लिए होर्डिंग्स, ब्रोशर और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अभियान का प्रचार प्रसार जिले में किया जा रहा है।