भीलवाड़ा बंद को लेकर बार एसोसिएशन ने भी कार्य स्थगित रखा
मांडलगढ़ महावीर सेन _बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट अधिवक्ताओं के हितों के विरुद्ध होने से एवं भीलवाड़ा जिले में हो रही लव जिहाद की घटनाओं को लेकर व पुष्कर में एडवोकेट की हत्या के विरोध में सम्पूर्ण न्यायिक कार्य स्थगित रखा।
साथ ही बार एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से तहसीलदार बसंत कुमार पांडे की कार्यशैली को लेकर निंदा प्रस्ताव लिया गया।तहसील कार्यालय से संबंधित कार्य का सम्पूर्ण बहिष्कार किया गया।
इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष जमना लाल सेन, वरिष्ठ अधिवक्ता गिरधारी लाल आचार्य, कैलाश चंद तंबोली, महेश सुखवाल, देवेन्द्र पोरवाल, पृथ्वीपाल सिंह पुरावत,सत्यनारायण जीनगर, अनिल पारीक, ऋतुराज सिंह राठौड़, मनीष वैष्णव,सांवरमल रेबारी, संदीप शर्मा,सुरेश त्रिपाठी,ओमप्रकाश पालीवाल, हरिश सनाढ्य, उदय लाल गुर्जर,संजय खटीक, संजय चौहान, राधेश्याम शर्मा,मुकेश पडियार, मुकेश सोनी, नितिन सारस्वत,सुरेंद्र सिंह राजावत, निहाल सेन, मथुरा लाल मीणा,ब्रजमोहन शर्मा, पृथ्वीराज पारीक, निरंजन राव,जगपाल सिंह, राकेश चौहान,हीरालाल जीनगर, दिनेश तंबोली,सत्यनारायण माली, खुशल गोधवानी, परमेश्वर धाकड़,नरेश रायका, योगेश श्रोतरीय, चंद्र प्रकाश तंबोली,प्रदीप मीणा, कन्हैया खटीक, ममता मीणा, मनजीत गुर्जर, वेंकटेश चाष्टा, वीरेन्द्र राव, पवन जीनगर, प्रदीप वैष्णव,रतिराम रायका, किशन लाल मथुरिया, देवेन्द्र तंबोली, भेरू लाल शर्मा, मुकेश खटीक,महावीर मीणा, अजय साहू,शिवप्रकाश वैष्णव,सहित सभी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता उपस्थित रहे।