टोपीदार बंदूक के साथ एक गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2025-03-10 14:46 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की फूलियाकलां पुलिस ने टोपीदार बंदूक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक महावीर प्रसाद गश्त करते हुये रलायता चौराहा पहुंचे, जहां एक व्यक्ति पैदल ही हुकमपुरा से राजपुरा की ओर जा रहा था। उसके पास एक टोपीदार बंदूक थी। पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने खुद को बावरी मोहल्ला, राज्यास निवासी राधेश्याम 53 पुत्र रामलाल बावरी बताया। उसके पास बंदूक के संबंध में कोई लाइसेंस व परमिट नहीं था। पुलिस ने बंदूक जब्त कर राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया। 

Similar News