ग्यारस सोमवार के दिन सिद्धिविनायक बालाजी मंदिर में महिलाओं ने धूमधाम से मनाया फागोत्सव

By :  vijay
Update: 2025-03-10 18:13 GMT


भीलवाड़ा प्रभुलाल लुहार भीलवाड़ा शहर में स्थित सिद्धिविनायक बालाजी मंदिर परिसर में सोमवार को सिद्धिविनायक बालाजी महिला मण्डल द्वारा फागोत्सव मनाया गया बालाजी के सेवादार सत्यनारायण लुहार व कमेटी सदस्य राहुल माली (काचरा) ने बताया कि ये प्रोगाम प्रथम बार हुआ अगर ऐसे भक्तों का सहयोग रहा तो हनुमान जयंती पर बहुत बड़ा आयोजन होगा इस अवसर पर सिद्धि विनायक बालाजी महिला मण्डल कि ओर से बालाजी जी को माला पहना कर व लड्डू गोपाल कि पूजा अर्चना करने के साथ धूम धाम से भजन कीर्तन में बुजुर्ग महिलाओं के साथ नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी जमकर भजनों का आनन्द लिया जिसमें पूजा ने भजनों पर खर्तनाक नाचने कूदने का लुफ्त उठाया

Similar News