स्वयं सेवकों ने सामाजिक समरसता का दिया संदेश, निकाला पथ संचलन

Update: 2024-10-06 08:22 GMT
स्वयं सेवकों ने सामाजिक समरसता का दिया संदेश, निकाला पथ संचलन
  • whatsapp icon

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रविवार को हमीरगढ़ नगरपालिका में पथ संचालन निकाला गया जो नगर के विभिन्न इलाकों के मुख्य मार्गों से होता हुआ निकला। पथ संचलन में 2 सैकड़ा से अधिक स्वयंसेवक शामिल हुए।साहस,शौर्य,धैर्य और पराक्रम के प्रतीक पथ संचलन नगर के माँ लक्ष्मी वाटिका से शुरू हुआ जो मुख्य मार्ग से होते हुए, होली चौक, सदर बाजार, नया बाजार,मंगरोप रोड, घाटी मोहल्ला, आदर्श नगर होते हुए पुनः वाटिका में सम्पन्न हुआ l पथ संचलन में घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर पूर्ण गणवेश में चल रहे स्वयं सेवकों ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया। बता दें कि इस वर्ष भी बड़ी संख्या में पथ संचलन का नगरवासियो द्वारा अपने अपने वार्डो में रंगोली बनाकर महिलाओ एवं बच्चों ने एवं नगर के मुख्य चौराहे पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और जगह-जगह अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों के दोनों तरफ खड़े लोगों ने पुष्प वर्षा से पथ संचलन का स्वागत किया। पथ संचलन समापन के बाद संघ के वक्ताओ ने सेवकों को बौद्धिक करते हुए हिदुत्व पर बल देते हुए कहा कि हिदुओं को संगठित करने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक अहम भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले वक्ताओं ने देश की एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए लोगों का आह्वान किया उन्होंने कहा कि आज देश को एकता के सूत्र में बाधने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर हमीरगढ़ एवं आसपास क्षेत्र के बुजुर्ग महिलाए एवं युवा आदि मौजूद रहे l सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन एवं जप्ता मौजूद रहाbhi भी

Similar News