भीलवाड़ा । जिले के कारोई थाने में दर्ज रेप के मामले में वांछित 5000 के इनामी अपराधी को करेड़ा थाना पुलिस ने दबोच लिया। इसके खिलाफ न्यायालय से स्थाई वारंट जारी किया हुआ था।
करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश से वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत कार्य थाने में दर्ज रेप के प्रकरण में न्यायालय द्वारा घोषित स्थाई वारंटी ज्ञानगढ़ निवासी सांवरलाल 29 पुत्र नारायण लाल रेगर को करेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित पर₹5000 का इनाम भी घोषित था।