हल्की बूंदाबांदी ने बढाई उमस, फिर चले कूलर

Update: 2024-09-25 09:29 GMT

भीलवाड़ा। बरसात का मौसम बीत गया है लेकिन उमस बरकरार है। पिछले दो दिनों से उमस से लोग परेशान है और बुधवार को तो हल्की बूंदाबांदी ने उमस और बढ़ा दी है। ऐसे में कूलर और एयर कंडीशन फिर चल पड़े है। घटते बढ़ते तापमान के कारण बीमारियां भी बढ रही है।

भीलवाड़ा में बुधवार को खण्डित बूंदाबांदी हुई है। पांसल चौराहे पर जहां सूखा था वहीं आजाद नगर चौराहा भीगा हुआ था। गांधी नगर में कुछ जगह बारिश थी तो कुछ जगह मामूली छींटे गिरे। ऐसे ही शहर में भी रहे। इसके चलते उमस और बढ गई है और लोगों को गर्मी से राहत के लिए पंखों के साथ साथ कूलर एयर एसी का सहारा लेना पड़ रहा है। चिकित्सकों की माने तो बढ़ते घटते तापमान के कारण सर्दी, जुकाम और खांसी के मरीज बढ रहे है। 

Similar News