दबंगो ने खेत में जाने का रास्ता बंद किया, पीड़ित ने कार्रवाई की लगाईं गुहार

Update: 2024-09-25 14:01 GMT

भीलवाडा। करेड़ा उपखंड क्षेत्र के चांदरास गांव निवासी ने खेत पर जाने वाले रास्ते को बंद करने के मामले मे कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण बंसीलाल, गोपाल, हीरालाल, सुशीला ने बताया कि 55 साल से जिस रास्ते से हम खेत पर जाते हैं, उसी रास्ते पर गांव के कुछ दबंगो ने पक्की दीवार कर दी है, जिससे पिछले 17 महीना से खेत पर आना-जाना बंद पड़ा है। बंसीलाल बलाई ने बताया कि प्रशासन को लिखित में शिकायतें दी, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होने की वजह से इस साल की फसल भी नहीं ले पाए एवं मवेशियों के लिए चारा पानी का इंतजाम भी बाहर से करना पड़ रहा है। रास्ता बंद होने की वजह से खेत में किसी प्रकार की फसल नहीं ले पाए व खेत के अंदर चारा भी खराब हो गया।

गाय भैंस बकरियों को लेकर कलेक्टर के पास जाएंगे

बंसीलाल बलाई ने कहा कि हमारे गाय भैंस बकरियों को चराना भी मुश्किल हो रहा है अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम गाय भैंस और बकरियों को लेकर कलेक्टर साहब के पास उपस्थित होकर न्याय की गुहार लगाएंगे। फिर भी न्याय नहीं मिला तो कलेक्टर कार्यालय के बाहर आत्मदाह करेंगे। दबंगो का खौफ इतना है कि हम खेत में भी नहीं जा सकते हैं, हाथ पैर तोड़ने की धमकियां देते हैं जबकि उक्त जमीन किसी ने देवस्थान को दान दी थी जिसने दान दी उसको भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, लेकिन हम लोगों को नाजायज परेशान करने के लिए हमारे खेत में आने जाने का रास्ता जबरन बंद कर दिया गया।

Similar News