फार्मासिस्ट डे पर दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

Update: 2024-09-25 12:36 GMT

भीलवाड़ा। संगम विश्वविद्यालय के फ़ैकल्टी ऑफ़ एप्लाइड एंड हेल्थ साइंसेस के तत्वावधान में “फार्मासिस्ट मीटिंग ग्लोबल हेल्थ नीड्स” थीम पर दो दिवसीय विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक आयोजन हुए। जिसमें पोस्टर,मॉडल प्रजेंटेशन ,हर्बल रेमेडीज ,पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन , डिस्क ड्राइव एंड ड्रॉ ,फार्मा स्पीक,तथा बॉक्स क्रिकेट,चैस और केरम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। डिप्टी डीन डॉ प्रवीण कुमार सोनी ने बताया कि डॉक्टर मरीज़ को जीवन देता है ,दवाई के माध्यम से परंतु फ़ार्मेसिस्ट दवाई को जीवन देता है। कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पवन व्यास, अध्यक्ष भीलवाड़ा केमिस्ट असीसियेशन, डॉ.हनुमान प्रजापति, डॉक्टर विवेक दशोरा मुख्य कंसल्टेंट कार्डलॉजीस्ट केशव पोरवाल हॉस्पिटल, संगीता बंसल हार्टफुलनेस संस्था की उपस्थिति में संपन्न किया गया।

संयोजन कर्ता ऐश्वर्या जोशी और रवीना शर्मा ने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, समापन के समय प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। विद्यार्थी सूफिया, भारती, सेजल, मनीष ,गुरप्रीत ,करुणा दिव्यांशी, हिमांशु ,रेहान आदि विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का संयोजन किया। 

Similar News