गुरला:-(बद्री लाल माली )राजकीय उच्च विद्यालय हलेड़ में लायन्स क्लब भीलवाड़ा द्वारा जरूरतमन्द विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किया गया ।क्लब अध्यक्ष पवन पंवार ने लायंस क्लब द्वारा खरीदी गई नई एम्बुलेंस के बारे में बताया कि उसके द्वारा गांव गांव जा कर ग़रीब व जरूरतमंद विद्यार्थियों की आँखो का उपचार किया जाएगा ।उपाध्यक्ष ललित सांखला ने भी अपने विचार रखे ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर जीनगर व सुधीर राठी रीजन एडवाइजर , विनोद जैन पूर्व रीजन चेयरमैन विशिष्ट अथिति थे ।प्रधानाचार्य अशोक कुमार अग्रवाल ने सभी का आभार ज्ञापित किया । मंच संचालन शारीरिक शिक्षक मुकेश कुमावत ने किया इस अवसर कमलेश कुमारी मीणा,सत्यनारायण मारू , अनिल कुमार वासवानी , प्रिया रानी , लीला हेड़ा , संगीता पंवार , भीम सिंह राणावत व समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।