पारोली में महाराणा प्रताप की 429वीं पुण्यतिथि श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई
आकोला( रमेश चंद्र डाड)भरणी महाराणा प्रताप स्मारक पर भरत सिंह पड़ासोली के नेतृत्व में माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जहां उपस्थित लोगों ने महाराणा प्रताप के त्याग, वीरता और मातृभूमि के प्रति समर्पण को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। जिसमें क्षेत्र के कई युवा ठाकुर साहब ज्योतिरादित्य सिंह जामोली, कुशाल सिंह, भंवर सिंह, मिठू सिंह भरणी, विनोद धाकड,विजय शर्मा,कन्हैया लाल आचार्य,राहुल आचार्य,दीपेंद्र सिंह जामोली ,श्याम लाल नायक,सत्यनारायण जाट आदि उपस्थित रहे। भरत सिंह जी ने प्रताप के जीवन का वर्णन करते हुए युवाओं को त्याग, बलिदान,शौर्य व प्रताप के पदचिन्हों पर चलने की सीख दी।