राजकीय सेवा को इतना यादगार बनाना भी एक अभूतपूर्व कार्य

Update: 2024-05-12 13:43 GMT
  • whatsapp icon

भगवानपुरा  (कैलाश शर्मा ) राजकीय सेवा से सेवानिवृत्ति के उपरांत व्यक्ति अपने सामाजिक जीवन में प्रवेश करता है लेकिन राजकीय सेवा को इतना यादगार बनाना भी एक अभूतपूर्व कार्यराजकीय सेवा को इतना यादगार बनाना भी एक अभूतपूर्व कार्य है ताकि सेवानिवृत्ति के दौरान न केवल विद्यालय परिवार वरन ग्रामीण भी अपने द्वारा सेवानिवृत्ति के अवसर पर अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित कर व्यक्ति को एक सामाजिक जिम्मेदारी देने की पहल करते हैं,व्य उक्त विचार शनिवार को निकटवर्ती ग्राम पंचायत सीडीयास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गणेशपुरा में वरिष्ठ अध्यापक रामेश्वर लाल राव की सेवानिवृत्ति के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अन्विता ठाकुर ने व्यक्त किये l   इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा डीजे साउंड के साथ नाचते गाते महिला-पुरुष, बालक- बालिकाएं वृद्ध जन विशेषकर युवा भी इस समारोह में शामिल होकर सेवानिवृत्ति के इस कार्यक्रम को शानदार बनाया l  इस अवसर पर अनिल कुमार शर्मा, शोभा लाल जाट,,राधेश्याम सुथार, हरिशचंद जाट, भोलु जाट, मदन लाल जाट, सुखदेव तेली,दिनेश चंद्र शर्मा,जमना लाल वैष्णव,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लीला देवी सोनी, सन्नु राव, मधु देवी शर्मा,संपत देवी शर्मा समेत कई उपस्थित थे l

Similar News