वार्ड न. 2 में गंदगी का आलम, पार्षद की अनदेखी से लोग परेशान

Update: 2025-07-20 08:21 GMT

मांडल वार्ड न. 2 मे चौराहा पर जैन मंदिर (श्वेताम्बर) के सामने गली मे व खाली पड़े मैदान मे चौराहा पर स्तिथ भारतीय स्टेट बैंक की लापरवाही व नगरपालिक के पार्षद की अनदेखी के कारण गंदगी फैल रही है कही बार बैंक कर्मी को कहने के बावजूद भी समस्या जो कि त्यों बनि हुई है। बैंक कर्मी द्वारा खाली पड़े मैदान मे कूड़ा फेका जाता है इससे आम आदमी के साथ-साथ पशुओ को भी खतरा बना हुए है। जिसका वीडियो व फोटो देख सकते है।

Tags:    

Similar News