अनाथ बच्चों की मदद करने वाले मनोज का किया सम्मान

Update: 2026-01-20 13:23 GMT


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के चोहली गांंव मे एक दलित परिवार के 3 अनाथ बच्चों एव बूढ़ी दादी को राशन समेत अन्य सामग्री देकर उनकी भूख मिटाने का काम करने वाले ककरोलया घाटी के भामाशाह मनोज कुमार का मंगलवार को अखिल भारतीय प्रजापति समाज ने श्री यादे माता जयंती के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मान किया । मनोज कुमार ने भूखे मर रहे बच्चों के लिए राशन सामग्री उपलब्ध करवाई साथ ही उन बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था भी की अब मनोज का मिशन है कि वह अन्य भामाशाहों को साथ लेकर इस गरीब परिवार के घर का काम शुरू करेंगे ।।

Similar News