निर्वाचन आयोग और आईपीएफटी प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई बैठक

Update: 2025-08-01 12:46 GMT

नई दिल्ली/भीलवाड़ा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त   ज्ञानेश कुमार तथा निर्वाचन आयुक्तगण डॉ. सुखबीर सिंह संधू एवं डॉ. विवेक जोशी ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन में त्रिपुरा की आदिवासी जनजातियों की पार्टी इंडिजिनस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के प्रतिनिधिमंडल से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष   प्रेम कुमार रियांग के नेतृत्व में आयोग को अपने सुझाव सौंपे।

सहायक निदेशक अपूर्व कुमार सिंह ने बताया कि बैठक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्षों से हो रही श्रृंखलाबद्ध बैठकों का हिस्सा है इन संवादों का उद्देश्य सकारात्मक चर्चा को प्रोत्साहन देना है, जिससे दलों के अध्यक्ष सीधे आयोग के समक्ष अपने विचार, सुझाव और चिंताएं रख सकें। यह पहल आयोग की उस व्यापक दृष्टि के अनुरूप है, जिसमें सभी हितधारकों की भागीदारी से कानूनी ढांचे के अंतर्गत चुनावी प्रक्रिया को और अधिक सशक्त बनाना है।

पिछले 150 दिनों में कुल 4,719 सर्वदलीय बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें 40 बैठकें मुख्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा, 800 जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा तथा 3,879 बैठकें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा आयोजित की गईं। इन बैठकों में कुल 28 हजार से अधिक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Tags:    

Similar News