शाहपुरा में कुमावत समाज की बैठक, सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा

Update: 2025-12-22 11:19 GMT

भीलवाड़ा।  शाहपुरा में क्षत्रिय कुमावत समाज विकास समिति की बैठक हुई। यह बैठक समिति अध्यक्ष भंवरलाल धमाणिया की अध्यक्षता में छात्रावास परिसर में संपन्न हुई, जिसका मुख्य उद्देश्य आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा करना था।

मीडिया प्रभारी डॉ. ओमप्रकाश मांडेला ने बताया कि बैठक में धानेश्वर चौखला के सभी गांवों से समाज के वरिष्ठ समाजसेवी और भामाशाह शामिल हुए। सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए।

सचिव कैलाश डोराया ने जानकारी दी कि अब तक 19 वर-वधू जोड़ों का पंजीकरण किया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया 31 दिसंबर तक जारी रहेगी, जिससे इच्छुक जोड़े आवेदन कर सकें।

कोषाध्यक्ष राजेंद्र देवतवाल ने बैठक में अब तक की आय का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया। समाजसेवी रतनलाल खुवाल शेषपुरा ने आश्वासन दिया कि विवाह सम्मेलन से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा, जबकि संयोजक शिवराज ओस्तवाल ने व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।

बैठक में वरिष्ठ भामाशाह और पूर्व सरपंच देवरिया, साथ ही पूर्व धानेश्वर चौखला अध्यक्ष रामनारायण भदाणिया का स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजूलाल, बद्रीलाल, गोपाल, रामस्वरूप कांकर, पंकज मांडेला, बन्नालाल भदाणिया, मुकेश जालवाल, शिवराज, श्रवण नेवाल, सांवरलाल मांडेला, जगदीश, सूरजमल कांकर, भंवरलाल, मिश्रीलाल सिंदड़, रमेश पुछेरिया, केसरमल बाथरा, रतनलाल, राजेश मांडेला, द्वारका मांडेला, रामेश्वर पूछेरिया, मोहन कांकर, महावीर कांकर, सत्यनारायण और महावीर सहित कई समाजबंधु मौजूद रहे। अंत में उपाध्यक्ष राजेश मांडेला ने सभी समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया।

Similar News