विवाह सम्मेलन कार्यकारणी का विस्तार व रूपरेखा तैयार करने हेतू मीटिंग 12 जनवरी को

By :  vijay
Update: 2025-01-11 09:12 GMT

भीलवाड़ा I गाडरमाला समस्त घाणीवाल हिंदू तेली समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन भीलवाड़ा मे, 25, 4,2025 को आयोजित होगा । इस हेतू उपनगर पुर के निकट गाडरमाला श्री शनि महाराज मंदिर घाणीवाल तेली समाज सराय प्रांगण मे 12 जनवरी 2025, रविवार, सुबह 11 बजे से, बैठक रखी गई है । घाणीवाल तेली समाज युवा प्रदेश संगठन महामंत्री ओमप्रकाश तेली ने बताया कि, इस बैठक मे निशुल्क विवाह सम्मेलन समिति का विस्तार कर अगली रुपरेखा तैयार की जाएगी i विवाह सम्मेलन अध्यक्ष प्रभु लाल तेली ने, समस्त समाज बंधुओ से बैठक में भाग लेने की अपील की है ।

Similar News