मुख्यमंत्री एवं समाज कल्याण मंत्री को भेजा ज्ञापन, जिला कलेक्टर से कार्यवाही की मांग

Update: 2025-07-31 08:21 GMT

भीलवाड़ा - बाबा रामदेव समता आंदोलन समिति, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सहित दलित संगठनों ने झालावाड़ स्कूल भवन गिरने के बाद पूरे प्रदेश में राजकीय कार्यालयों एवं प्रदेश के सभी स्कूलों के जर्जर भवन, पेयजल, शौचालय सहित भवनों का निरीक्षण एवं रिपोर्ट तैयार कर सर्वे किया जा रहा है तथा खराब भवनों को गिराने के भी निर्देश दिये गये है, लेकिन प्रदेशभर में भीलवाड़ा जिले सहित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन संचालित अनुसूचित जाति/जनजाति के वर्गों के छात्र-छात्रों के भवन खस्ताहाल एवं जर्जर अवस्था में है, तथा पेयजल एवं अन्य सुविधाऐं खराब है, लेकिन सरकार व जिला प्रशासन द्वारा उनकी सूद नहीं ली जाकर मात्र सरकार एवं निजी स्कूलों का ही निरीक्षण कर सर्वे किया जा रहा है, जिसमें खस्ताहाल भवनों को गिराने एवं उनकी सूची तैयार की जा रही है लेकिन अनुसूचित जाति/जनजाति वर्गों के छात्र-छात्राओं के प्रत्येक जिले में 2 या 3 दर्जन से अधिक छात्रावास संचालित है जो कि गरीब तबके के परिवार के बच्चे होकर आवासीय छात्रावासों में रहकर सरकारी स्कूलों में पढ़ने जाते है, वहीं सरकार के कस्तुरबा एवं शारदे आवासीय विद्यालय भी प्रत्येक जिले में संचालित है। लेकिन आज तक सरकार एवं जिला प्रशासन ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन संचालित छात्रावासों का जो कि खस्ताहाल एवं सुविधाएंे के अभाव में है उनकी सूद नहीं ली है एवं ना ही उनके सर्वे एवं निरीक्षण करने की जरूरत समझी है।

इसे लेकर बाबा रामदेव समता आंदोलन समिति के प्रदेश संयोजक एवं भाजपा अनुसूचित जाति के जिला उपाध्यक्ष दयाराम दिव्य ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत एवं जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को ज्ञापन भेजकर ऐसे राजकीय छात्रावासों का सर्वे कर खस्ताहाल छात्रावासों के रख-रखाव एवं आवासीय सुविधाओं में सुधार की मांग की है।

Tags:    

Similar News