दाल बाटी की दुकान पर अधेड़, सांप के काटने और दवा छिड़कने के दौरान महिलाओं की बिगड़ी हालत, तीनों की मौत
भीलवाड़ा (सम्पत माली)। जिले में सांप के काटने, दवा छिड़कने और दाल बाटी की दुकान में अचानक तबियत बिगडऩे के बाद दो विवाहिताओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
अस्पताल चौकी सूत्रों के अनुसार आसींद थाने के रघुनाथपुरा की ढाणी निवासी राजेश रेबारी की पच्चीस वर्षीय पूजा खेत में फसल में दवा छिड़काव कर रही थी तभी उसकी तबियत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं बागोर थाने के गूंदली ग्राम में जमनालाल भील की 55 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी खेत पर काम कर रही थी तभी सांप ने काट लिया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
उधर कान्हा दाल बाटी होटल अचानक तबियत बिगडऩे से कारोई थाना क्षेत्र के साकडिय़ा निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मण गुर्जर को उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया जहां ड्यूटी डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीन मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया।
मंदिर में मारपीट, दो घायल
आसींद थाने के बराणा ग्राम में एक मंदिर में मारपीट होने से गणपत बलाई और सांवर बलाई घायल हो गये। दोनों को उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
