नाथों का खेड़ा के स्कूल में बदहाली, दो कमरों में टपकता पानी, शौचालय और बाउंड्री वॉल भी नहीं!

Update: 2025-08-01 13:33 GMT

भीलवाड़ा। जिले के मालोला ग्राम पंचायत स्थित नाथों का खेड़ा गांव के सरकारी स्कूल की हालत बेहद खस्ता है। दो कमरों वाले इस स्कूल में पानी टपक रहा है, जिससे बच्चों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी हो रही है। स्कूल में शौचालय की सुविधा भी नहीं है, जिसके कारण छात्राओं को विशेष रूप से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

गांव के संतोष नाथ और शंकर लाल गुर्जर ने बताया कि स्कूल में बाउंड्री वॉल न होने के कारण जानवर भी स्कूल में घुस जाते हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा को खतरा बना रहता है। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल पांचवीं कक्षा तक ही है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार स्कूल की बदहाली और श्मशान घाट की समस्या को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्कूल की मरम्मत और अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि बच्चों को सुरक्षित और बेहतर माहौल में शिक्षा मिल सके।

Tags:    

Similar News