नौगांवा सांवलिया सेठ का पूर्णिमा पर भव्य श्रृंगार, किया हवन
भीलवाड़ा । परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में बुधवार को पूर्णिमा पर भगवान सांवलिया सेठ का पुजारी दीपक एवं आनंद पाराशर की ओर से भव्य श्रृंगार किया गया और पंडित पुरुषोत्तम शर्मा के मंत्र उच्चारण के बीच हवन हुआ। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविन्द प्रसाद सोडानी ने बताया कि विश्व कल्याण व देश में शान्ति के लिए हवन में देसी गाय के घी की आहुतियां दी गई। सांवलिया सेठ को श्रृंगार के सफेद रंग की पोशाक, पोशाक में सुनहरे रंग की गोटा किनारी व दो मयूर नृत्य करते हुए आकृति, मस्तक पर स्वर्णिम मोर मुकुट, ललाट पर केशर चंदन तिलक, गले में मोतियों का हार व कमल माला, हाथों में शंख चक्र गदा, फूलों के बीच मुरली बजाते हुए मनमोहक दर्शन दे रहे थे। मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी रहा।