जयकारो के साथ निकाली नेजा यात्रा

Update: 2024-09-13 11:12 GMT
जयकारो के साथ निकाली नेजा यात्रा
  • whatsapp icon

भगवानपुर ( कैलाश शर्मा ) तेजा दशमी पर भगवान तेजाजी महाराज के स्थान पर रात्रि जागरण का आयोजन किया गयाl शुक्रवार दोपहर से ही तेजाजी की (ज्योत) नेजा निकाला गयाl जो गांव के मुख्य मार्गो से होता हुआ पुनः तेजाजी के स्थान पर पहुंचा l रास्ते में जगह-जगह लोग तेजाजी महाराज का जयकारा लगाते हुए नाचते गाते डीजे के साथ चल रहे थेl नेजा के साथ में महिलाएं भी बड़ी संख्या में गीत व भजन गाते नाचते हुए चल रही थी, वहीं रास्ते मे जगह जगह देवस्थानो पर धूप अगरबत्ती कर देवताओं को प्रसन्न किया जा रहा थाl अंत में तेजाजी के स्थान पर आरती के बाद प्रासाद वितरण किया गयाl 

Similar News