नितिन नवीन का निर्वाचन भाजपा के आंतरिक लोकतंत्र की विजय - मेवाड़ा

Update: 2026-01-20 13:24 GMT

 

भीलवाड़ा  । भारतीय जनता पार्टी के युवा और ओजस्वी नेता नितिन नवीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर भीलवाड़ा जिला भाजपा संगठन ने हर्ष व्यक्त किया है। इस ऐतिहासिक अवसर पर स्थानीय सूचना केंद्र पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं महापौर राकेश पाठक, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज के सान्निध्य में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नितिन नवीन  की नियुक्ति इस बात का जीवंत प्रमाण है कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहाँ वंशवाद नहीं पनपता। यह किसी एक परिवार की नहीं, बल्कि करोड़ों कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जहां एक सामान्य परिवार से आने वाला, जमीन से जुड़ा कार्यकर्ता अपनी योग्यता, निष्ठा और परिश्रम के बल पर सर्वोच्च पद तक पहुँच सकता है।

उन्होंने कहा कि यह पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र की जीत है और एक नए युग की शुरुआत है। मात्र 45 वर्ष की आयु में विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का नेतृत्व संभालना नितिन नवीन के कुशल सांगठनिक कौशल और जमीनी कार्यकर्ताओं के प्रति शीर्ष नेतृत्व के भरोसे को दर्शाता है। उनके मार्गदर्शन में पार्टी न केवल संगठनात्मक रूप से मजबूत होगी बल्कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए भी एक सशक्त आधार तैयार करेगी।

इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रहलाद त्रिपाठी, अविनाश जीनगर, कन्हैयालाल जाट, गोपाल तेली, मंजू चेचाणी, विशाल गुरुजी, सुरेंद्र सिंह मोटरास, ललिता कंवर, आरती कोगटा, ललित अग्रवाल, पंकज मानसिंहका, अंकुर बोरदिया, शशांक बिड़ला, भूपेंद्र सिंह, अनिलंसिंह जादौन, अभिश्रुता सोलंकी, महावीर समदानी, रागिनी गुप्ता, अजय नौलखा, महेंद्र नायक, भगवत सिंह खैराबाद, इमरान कायमखानी, ऋतुशेखर शर्मा, नागेन्द्र सिंह, मुकेश सोनी, रमेश खोईवाल, मुकेश चेचाणी, विजय पोखरना, अनिल बल्दवा, अनिल जैन, मुकेश शर्मा देबू, सीपी जोशी, दीपक पाराशर सहित अनेक पदाधिकारी, पार्षदगण, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Similar News