आकोला(रमेश चंद्र डाड)कोटडी मुख्यालय भी वार्ड 17 ठाकुर प्रताप सिंह की गली में 76 साल बाद भी जलदाय विभाग द्वारा पीने के पानी की पाइप लाईन नहीं डाल पाना दुर्भाग्य पूर्ण है कांग्रेस सरकार हो या भाजपा कितनी भी विकास की डिगे हांखे कि हमने जनता के हित में विकास के चार चांद लगा दिए लेकिन ठाकुर प्रताप सिंह जी कि गली में पाइप लाईन नहीं होने से उपभोक्ता अपने पिने के पानी के लिए आधे इंच की नलियां नालियों में डालकर वो भी 500 फिट तक अपनी अपनी प्यास बुझा रहे हैं आए दिन नालियों की सफाई व मकान निर्माण मटेरियल के चलते आधे इंच प्लास्टिक के पाइप टूट जाते हैं कभी फाल्ट हो जाते हैं सामाजिक कार्यकर्ता मदन लाल सुथार भंवरलाल सुवालका रूप सिंह राणावत सुरेश कुमार सुथार रामेश्वर लालसेन आदि ने जानकारी देकर बताया कि आजादी के 76 साल बाद भी गली में पानी की पाइप लाईन न होना आश्चर्य है सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि इसी मोहल्ले में निजी सेकेंडरी स्कूल भी संचालित है साथ ही सीसी रोड बना होने के बाद भी एक तरफ नाली निर्माण नहीं है सीसी रोड पर पानी जगह-जगह बरा होने से रोड दरारे मर गया है कभी भी टूट सकता है इसी मोहल्ले में कहीं दशक से बिजली का पोल झुका हुआ है मकानो की छत पर कभी भी गिर सकता है बिजली विभाग को सूचना देने के बाद भी आज भी वैसा का वैसा सा ही है कभी भी अनहोनी घटना घटित हो सकती है प्रशासन व अधिकारीयों से निवेदन है कि आप आप जनता को इन मुसीबत से राहत प्रदान कराये