पुर। उपनगर पुर के वार्ड नंबर 1 ग्यारस माता कॉलोनी के नाहर गली के बाहर खंबे पर लगी रोड लाइट बहुत दिनों से खराब हो रही थी जिसकी शिकायत नगर निगम के ऑफ़िस में कराई लेकिन निगम की कर्मचारी रोड लाइट को ठीक करने की बजाय लाइट को ही खोलकर ले गए। इस संबंध में कई बार नगर निगम ऑफिस में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी लाइट वापस नहीं लगाई गई है जिससे रात के समय अंधेरा बना रहता है और दुर्घटना की आशंका रहती है। निगम के कर्मचारियों की इस लाइट चोरी का कोई जवाब देने वाला नहीं है कि आखिर इस रोड लाइट को खोलकर कौन ले गया है ?