गेगा का खेड़ा गांव में मन्नत पूरी होने पर भक्त ने भगवान लक्ष्मी नाथ के एक लाख रुपये दान पात्र में डालें

आकोला (रमेश चंद्र डाड)कस्बे के निकटवर्ती गेगा का खेड़ा गांव में रविवार को एक भक्त ने मन्नत पूरी होने पर भगवान लक्ष्मी नाथ के एक लाख रुपये दान पात्र में डालें। पुजारी दिनेश जोशी ने बताया कि कस्बे के भक्त संजय व्यास को हृदय (हार्ट) संबंधी बीमारी हो गई डॉक्टर ने इलाज के लिए 18 लाख रुपये का खर्चा बताया तब श्री व्यास इस इलाज को कराने में सक्षम नहीं था। गांव आकर भगवान लक्ष्मी नाथ के मन्नत मांगी कि यदि 6 महीने के अंदर मेरी यह हृदय (हार्ट) संबंधी बीमारी किसी चमत्कार से तैयार हो जाएगी तो मैं आपके दान पात्र में एक लाख रुपये डाल दूंगा। और 6 महीने के अंदर भगवान के इस चमत्कार से उसकी यह हृदय (हार्ट) संबंधी बीमारी तैयार हो गई। मन्नत पूरी होने पर भगवान लक्ष्मी नाथ के दान पात्र मे एक लाख रुपये की राशि डाली। इस मौके पर लक्ष्मी नारायण व्यास, नारायण व्यास, सुरेश उपाध्याय,कैलाश व्यास, संजय व्यास, सत्यनारायण व्यास , सुनील तिवाड़ी ,ओमप्रकाश उपाध्याय ,सुरेंद्र त्रिपाठी, तारेश पंचोली उपस्थित थे। ग्रामीणों ने कहा कि कलयुग में भगवान में आस्था रखने वाले सभी भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है। केवल भक्त को अपने भगवान में आस्था होनी चाहिए। और वे चमत्कार करते हैं।