महापौर पाठक की पहल पर नगर निगम का श्रावण मास में विशिष्ट आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-07-12 14:39 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा  । नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा श्रावण मास के पावन अवसर पर 70 वार्डों के 70 मंदिरों में 70 अभिषेक कार्यक्रम के दूसरे दिन वार्ड 23, 65 और 61 में महापौर राकेश पाठक के नेतृत्व में मंत्रोच्चार के साथ सहस्त्रधारा अभिषेक संपन्न हुआ। वार्ड 65 में रमा विहार गार्डन स्थित शिवालय में पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, भाजपा महामंत्री भगवती प्रसाद जोशी, पार्षद कांता देवी शर्मा की उपस्थिति, वार्ड 23 में मॉर्डन मिल के सामने स्थित हनुमत धाम आश्रम शिवालय मंदिर के महंत श्री रामदास रामायणी के सानिध्य, पार्षद पंडित अशोक शर्मा, लीला शर्मा की उपस्थिति एवं इसी प्रकार वार्ड 63 के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में पार्षद शांतिलाल डाड, आशा डाड की उपस्थिति में आचार्य योगेंद्र शास्त्री एवं सहयोगी पंडितों ने पूजा अर्चना एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सहस्त्रधारा अभिषेक कराया।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक ओम साईंराम, सह संयोजक पुनीत प्रताप सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, सुभाष मंडल अध्यक्ष ऋतु शेखर शर्मा, प्रताप मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह राव, पार्षद अनिल सिंह जादौन, लव कुमार जोशी, राम सिंह शक्तावत, भाजपा जिला महामंत्री भगवती प्रसाद जोशी, पार्षद प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह, दीपक पाराशर, अशोक तलाइच, ओम सोमानी, ओम लड्ढा, अनीता सोमानी, चंद्रप्रकाश मंत्री, सीमा डाड, शेर सिंह राठौड़, पूरण सिंह पुरावत, योगेश कुमार आचार्य, रविशंकर सिंह, दिनेश कुमार गोड, राजेंद्र माहेश्वरी, इंद्र सिंह, मधुबाला अग्रवाल, वीरेंद्र शर्मा, गोविन्द सिंह राजावत, नारायण दाधीच सहित कई भक्तजन उपस्थित थे।

कल वार्ड 31 और 48 में होगा सहस्त्रधारा अभिषेक

नगर निगम द्वारा आयोजित श्रावण मास सहस्त्रधारा अभिषेक कार्यक्रम कल 2 वार्डों में आयोजित होगा। जिसके तहत प्रातः 11 बजे वार्ड 31 के अंतर्गत मुखर्जी पार्क स्थित मंदिर में एवं सायं 4 बजे वार्ड 48 में स्थित सुखवाल भवन मंदिर में अभिषेक का कार्यक्रम रहेगा।

Tags:    

Similar News