ग्रीनवैली विद्यालय में "फ्रेशर पार्टी-सितारे जमीन पर-2025” कार्यक्रम का आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-08-08 18:51 GMT
ग्रीनवैली विद्यालय में "फ्रेशर पार्टी-सितारे जमीन पर-2025” कार्यक्रम का आयोजन
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा  ग्रीनवैली विद्यालय में "फ्रेशर पार्टी-सितारे जमीन पर-2025” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साह एवं उल्लास के साथ भाग लिया l

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय निदेशक महोदय डॉ.दिवजोत भाटिया ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती का आहवान करके की l कार्यक्रम में सर्वप्रथम कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने ग्यारहवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों का माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर स्वागत किया l विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, नृत्य, ड्रामा द्वारा नवांगतुक विद्यार्थियों का अभिनंदन किया l

कार्यक्रम में सोलो परफॉर्मेंस में सौंदर्या और प्रिया ने कार्यक्रम में समा बांध दिया

l रैंप वॉक के द्वारा विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई l आरुषि और ग्रुप, राघव एंड ग्रुप ने म्यूजिक नृत्य की भाव भंगिमाओं पर सभी अतिथि एवं मेहमान थिरकने लगे l प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और प्रशस्ति पत्र दिए गए, जिसमें "हार्ट आफ गोल्ड" जोया फारून का,ग्रेसफुल जैम जिया पारीक का ,हेल्पिंग हैंड में अनुष्का मिश्रा, राघव शर्मा, प्रिंस मेहता, कैनवास क्रिएटर में अंशिका चुंडावत का चयन किया गया l "मिस्टर फ्रेशर" में हार्दिक जीनगर और "मिस फ्रेशर" में सौंदर्या कोठारी का चुनाव किया गया l

Tags:    

Similar News