पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े की जिले में हुई शुरुआत

भीलवाड़ा, । “सबका साथ, सबका विकास“ और “अंत्योदय“ की भावना को मूर्त रूप देने की दिशा में एक और सार्थक कदम बढ़ाते हुए राज्य सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े का जिले में शुभारंभ किया गया। यह पखवाड़ा 24 जून से 9 जुलाई 2025 तक संचालित किया जाएगा, जिसके तहत जिले के दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, उपचार, दवा वितरण, कार्ड निर्माण तथा टीबी व एनसीडी रोगियों की स्क्रीनिंग जैसी सेवाएं व्यापक स्तर पर प्रदान की जा रही हैं। पखवाडे़ का उद्देश्य जिले में अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है।
विधायक श्री गोपीचंद मीणा और जिला कलेक्टर श्री जसमीत संधू ने लिया शिविरों का जायजा, बांटे पोषण किट-
पखवाड़े की शुरुआत के साथ ही विधायक, जहाजपुर श्री गोपीचंद मीणा व जिला कलेक्टर श्री जसमीत संधू ने निम्बाहेड़ा कला, आमलीकला और जहाजपुर ब्लॉक में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित किए।
जिला कलेक्टर ने इस अभियान में मैदानी स्वास्थ्यकर्मियों की सक्रिय सहभागिता को अनिवार्य बताते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद आमजन इन सेवाओं से लाभान्वित हो सकें।
सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने भी किया व्यापक निरीक्षण-
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने पखवाड़े के प्रथम दिन नंदराय, उमाजी का खेड़ा और तिलस्वां में शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने आमजन से सीधा संवाद कर सेवा की गुणवत्ता की जानकारी ली और आभा, यूडीआईडी कार्ड वितरण, शत-प्रतिशत ई-केवाईसी, टीकाकरण, एनसीडी एवं टीबी स्क्रीनिंग में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के लाभों की जानकारी देकर लोगों को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया।
शिविरों में उमड़ा जनसैलाब, विभिन्न सेवाओं का मिला लाभ-
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण झरवाल ने बताया कि जिलेभर में शिविरों को आमजन का भरपूर सहयोग मिला और भारी संख्या में लोग सेवाओं का लाभ लेने पहुंचे। सहाड़ा में शिविर का निरीक्षण करते हुए डॉ. झरवाल ने बताया कि लंबित यूडीआईडी कार्ड जारी किए गए, एमएनडीवाई दवा वितरण केंद्रों पर आवश्यक दवाएं उपलब्ध करवाई गईं, आयुष्मान भारत कार्डों का वितरण किया गया, और एनसीडी व टीबी स्क्रीनिंग भी की गई। साथ ही सिलिकोसिस पीड़ितों का चिन्हांकन कर उन्हें समुचित सहायता दिलाने की दिशा में कार्य किया गया। शिविरों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए डीडीडब्ल्यूएच डॉ. अशोक खटवानी एवं जिला आरसीएच अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा द्वारा भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए।