विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण 25 जुलाई को
By : vijay
Update: 2025-07-23 09:20 GMT

भीलवाड़ा । भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में 25 जुलाई को प्रातः 9ः30 बजे से जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी जसमीत सिंह संधू ने बताया कि बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.), समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, समस्त जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स तथा समस्त विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 06 एएलएमटी) भाग लेंगे।