पटवारी भर्ती परीक्षा 1,362 अभ्यर्थी अनुपस्थित , कड़ी सुरक्षा और सघन तलाशी के बाद मिला प्रवेश
♣ विभिन्न केन्द्रों पर दो पारियों में हजारों अभ्यर्थी आजमा रहे भाग्य,
♣नकल रोकने के लिए पहली पारी का पेपर बाहर ले जाने पर रोक
भीलवाड़ा,हलचल ।राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित पटवारी भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन रविवार को जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ। सरकारी नौकरी पाने की उम्मीद लिए हजारों अभ्यर्थी सुबह से ही निर्धारित २१ परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने लगे थे। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह के साथ-साथ थोड़ा तनाव भी देखने को मिला।एग्जाम के बाद सभी अभ्यर्थियों के चेहरे खिले थे। परीक्षा कई परीक्षार्थियों को बहुत सरल लगी। कुछ ने कहा कि पेपर में सब ईजी था तो किसी को मैथ और इंडियन GK टफ लगा।
परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई। पहली पारी में 6,382 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। दूसरी पारी में 6,512 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 1,362 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
पहली पारी की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले, सुबह 8 बजे से ही अभ्यर्थियों को केन्द्रों में प्रवेश दिया जाने लगा। इस दौरान नकल जैसी गतिविधियों को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मुख्य द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों और परीक्षा निरीक्षकों ने प्रत्येक अभ्यर्थी की सघन तलाशी ली। एडमिट कार्ड और फोटो आईडी के मिलान के बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गई। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग दो पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने इस बार एक अहम निर्देश जारी किया है। सभी केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि पहली पारी समाप्त होने के बाद प्रश्न-पत्रों को केंद्र पर ही जमा कर लिया जाए और उन्हें अभ्यर्थियों को बाहर ले जाने की अनुमति न दी जाए। यह कदम पेपर लीक की किसी भी संभावना को खत्म करने के उद्देश्य से उठाया गया है।जिले में पहली पारी की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। अब दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक दूसरी पारी की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए भी प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को पटवार सीधी भर्ती परीक्षा-2025 का आयोजन किया गया। भीलवाड़ा शहर में बने 21 परीक्षा केंद्रों पर कुल 12,894 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। यह कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों का 91.38 प्रतिशत रहा।
ड्रेस कोड
परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी को जींस पहनकर आने की अनुमति नहीं दी गई। ज्यादातर अभ्यर्थी नॉर्मल पैंट या लोवर पहनकर आए। इसके अलावा घड़ी, बेल्ट, हैंडबैग, चश्मा, टोपी, स्कार्फ, मफलर, स्टॉल आदि पहनना भी मना था। अभ्यर्थियों को केवल चप्पल, सैंडल या छोटे टखने तक के जूते-मोजे पहनकर आने की अनुमति थी। शूज पहनकर आने वालों को जूते उतारने पड़े।
प्रतिक्रिया: पेपर आसान लेकिन मैथ थोड़ी मुश्किल
भीलवाड़ा की की रहने वाली अनिता ने कहा कि उन्होंने बी.ए. किया है, और उन्हें मैथ थोड़ी कठिन लगी क्योंकि उनकी गणित कमजोर है। साथ ही कंप्यूटर के प्रश्नों में भी उन्हें थोड़ी परेशानी हुई। हालांकि राजस्थान जीके, इंडियन जीके, रीजनिंग, इंग्लिश और हिंदी उन्हें आसान लगी।
वहीं, की कविता ने बताया कि ओवरऑल पेपर काफी सरल था। खासकर मैथ, राजस्थान जीके और रीजनिंग बहुत ही आसान आई। हालांकि इंग्लिश के कुछ प्रश्नों को समझने में थोड़ा समय लगा। हीना ने MSC और BED कर रखा है।
