निलंबन के विरोध में पटवारियों और कानूनगो का आंदोलन तेज, 23 दिसंबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी
भीलवाड़ा। राजस्थान पटवार कानूनगो संघ भीलवाड़ा की ओर से रविवार को पटवार विश्रांति गृह में जिला स्तरीय संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले की सभी तहसीलों से आए पटवारी और भू अभिलेख निरीक्षकों ने भाग लिया और अपनी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में कुछ तहसीलों में निर्दोष पटवारियों और भू अभिलेख निरीक्षकों के निलंबन का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया गया। संघ पदाधिकारियों ने बताया कि संगठन की ओर से 27 नवंबर 2025 को जिला कलक्टर और संबंधित उपखंड अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर निलंबित कार्मिकों की बहाली और उनके विरुद्ध प्रस्तावित विभागीय जांच को निरस्त करने की मांग की गई थी, लेकिन अब तक जिला प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। इससे जिले भर के पटवारियों और भू अभिलेख निरीक्षकों में भारी आक्रोश है।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि सोमवार को राजस्थान पटवार संघ और राजस्थान कानूनगो संघ की जिला कार्यकारिणी संयुक्त रूप से जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपेगी। इसी दिन जिले के सभी पटवारी और कानूनगो विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर राजकार्य करेंगे तथा उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारियों को भी ज्ञापन देंगे।
संघ ने चेतावनी दी है कि यदि इसके बाद भी निलंबित पटवारियों और भू अभिलेख निरीक्षकों की बहाली नहीं की गई तो 23 दिसंबर से भीलवाड़ा जिले के समस्त पटवारी और भू अभिलेख निरीक्षक अनिश्चितकालीन संपूर्ण कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे और जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
राजस्थान कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र कुमार पारिक और राजस्थान पटवार संघ के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण उपाध्याय ने स्पष्ट कहा कि कार्य बहिष्कार के दौरान आमजन और काश्तकारों को होने वाली असुविधा के लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा। जिलामंत्री नारायण लाल गुर्जर ने कहा कि जब तक निर्दोष पटवारियों और भू अभिलेख निरीक्षकों की बहाली नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
