श्री सांवरिया सेठ धाम हमीरगढ़ में फाग महोत्सव
By : vijay
Update: 2025-03-02 13:03 GMT
भीलवाड़ा (राजाराम वैष्णव) नगर पालिका हमीरगढ़ में श्री सांवरिया सेठ धाम में धूमधाम से मनाया गया एडवोकेट राव नारायण सिंह ने बताया की पुजारी श्याम जी चौबे द्वारा ठाकुर जी का श्रंगार कर पूजा अर्चना की गई और महिला मंडल द्वारा ठाकुर जी के भजनों के साथ कीर्तन किया गया और फूलों से ठाकुर जी को होली खिलाई गई और धूमधाम से फाग महोत्सव मनाया गया उसके पश्चात पुजारी श्याम जी चौबे द्वारा ठाकुर जी को भोग लगाया गया और श्री राव राजपूत महासभा के सदस्यों द्वारा सेवा कार्य किया गया |