भीलवाड़ा । जिले के रायपुर में वन विभाग की भूमि से विलायती बबूल कटवाने की प्रक्रिया के दौरान दोषी पाए गए राजस्व विभाग के पटवारी और भू अभिलेख निरीक्षकों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ।
रायपुर पटवार-कानूनगो संघ ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी रायपुर को सौंपा और निलंबित किए गए पटवारी व भू अभिलेख निरीक्षक को पुनः बहाल करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान संघ के सदस्यों ने काली पट्टी बांधकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। संघ ने कहा कि निलंबन का फैसला जल्द ही पुनर्विचार किया जाना चाहिए और दोषियों के साथ न्यायसंगत व्यवहार सुनिश्चित किया जाना चाहिए।