पुर बड़ा मन्दिर टृस्ट की बैठक-

By :  vijay
Update: 2025-03-02 13:29 GMT

पुरउपनगर पुर के लक्ष्मीनारायण बड़ा मन्दिर टृस्ट की बैठक मांगीलाल विश्नोई कीअध्यक्षता मे रविवार रात को मन्दिर परिसर में आयोजित हुई । सचिव मुरलीधर दाधीच ने बताया कि बैठक में होने वाले फूलडोल महोत्सव की तैयारी हेतु विचार विमर्श किया गया और सभी सदस्यों को विभिन्न कार्यो के लिए अधिकृत करते हुए आयोजन को शांतिपूर्वक व भव्य बनाने के लिए चर्चा की गई । आयोजन प्रभारी चेतन चोबे ने बताया कि मन्दिर के वार्षिक उत्सव को मनाने के लिए हर वर्ष की भांति शाम 5 बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमे स्थानीय भजन गायको और रात्रिकालीन भजन संध्या व नृत्य कलाकारो को चयनित कर लिया गया है और भी अन्य योजनाबद्ध कार्य सभी सदस्य अपने स्तर पर पूरा करेंगे । बैठक मे लादुलाल जाट, भगवती लाल गुर्जर, मिठूलाल माली, चान्द मल विश्नोई, महावीर तेली, दिलिप चोबे, संदीप त्रिपाठी, गोपाल पलोड़ सहित सभी सदस्य मौजूद थे और आगामी बैठक फिर रविवार को रखी गई है ।

Similar News