राजस्थान सरकार ने शुरू की ‘कन्ज्यूमर केयर अवार्ड योजना’, उपभोक्ता जागरूकता को मिलेगा बढ़ावा

Update: 2025-12-12 06:31 GMT

भीलवाड़ा। उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण, संवर्द्धन और राज्य में उपभोक्ता आंदोलन को जनसहभागिता से मजबूत बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के आदेशानुसार उपभोक्ता मामले विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से ‘कन्ज्यूमर केयर अवार्ड योजना’ प्रारंभ की गई है। यह पहल प्रधानमंत्री की कन्ज्यूमर केयर अवधारणा को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है।

जिला रसद अधिकारी अमरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि इस योजना के तहत उपभोक्ता संरक्षण, न्याय, प्रतितोष, प्रचार-प्रसार, अनुसंधान, नवाचार, प्रकाशन और उपभोक्ता शिक्षा से जुड़े क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें उपभोक्ता शिकायत निवारण, अधिनियमों का प्रभावी क्रियान्वयन, जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन, शोध कार्य, प्रकाशन और मीडिया के माध्यम से उपभोक्ता जागृति को बढ़ावा देने वाले राज्य के स्थायी निवासी, राजकीय विभाग, अधिकारी, स्वायत्त संस्थान, उपभोक्ता संगठन, शिक्षण व महिला संस्थान भाग ले सकेंगे।

योजना के अंतर्गत मानदंड पूर्ण करने वाले चयनित प्रतिभागियों को राजकीय/स्वायत्तशासी श्रेणी में 5 लाख रुपये (1 पुरस्कार), संस्थागत श्रेणी में 2 लाख रुपये (1 पुरस्कार) तथा व्यक्तिगत श्रेणी में 51 हजार रुपये के 3 पुरस्कार सहित कुल 5 नगद पुरस्कार ताम्रपत्र/प्रशस्ति पत्र के साथ प्रदान किए जाएंगे। योजना का विस्तृत विवरण और आवेदन विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Tags:    

Similar News