जौगणियां माता के दर्शन को जा रहे राजसमंद के युवक की सडक़ हादसे में मौत

Update: 2024-08-10 09:26 GMT
जौगणियां माता के दर्शन को जा रहे राजसमंद के युवक की सडक़ हादसे में मौत
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन । राजसमंद जिले से जौगणियां माता के दर्शन को जा रहे युवक की मांडलगढ़ इलाके में घटित सडक़ हादसे में मौत हो गई।

मांडलगढ़ थाने के दीवान रघुवीर सिंह ने बीएचएन को बताया कि देवगढ़ थाने के कालेसरिया गांव का निवासी भवानीशंकर 30 पुत्र प्रभुलाल उर्फ प्यारेलाल नायक शुक्रवार को अपने गांव से बाइक लेकर जोगणियां माता के दर्शन करने जाने के लिए रवाना हुआ। मांडलगढ़ थाने के रात्याखेड़ा क्षेत्र में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री के सामने पहुंचा था कि एक अन्य बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में भवानीशंकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 एंबुलेंस से मांडलगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पहले जिला अस्पताल व बाद में उदयपुर रैफर कर दिया। उदयपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही भवानी शंकर की मौत हो गई। परिजन शव को जिला अस्पताल ले आये। शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। 

Similar News