गांगलास (शिवराज शर्मा)रायला क्षेत्र के गांगलास में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर रेगर समाज ने बाबा रामदेव जी महाराज की भव्य बेवाण निकाली। कार्यक्रम की शुरुआत धर्म तालाब में बाबा रामदेव जी की मूर्ति का जल विहार करके हुई।
इसके बाद शोभायात्रा रेवाड़ी रेगर मोहल्ला से निकलकर बालाजी चौराहा, बस स्टैंड, चारभुजा नाथ मंदिर और सत्ती माता मंदिर होते हुए वापस मंदिर में पहुंची। महाआरती के दौरान भक्तों ने खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम में डिजे, ढोल और नगाड़ों की थाप पर भक्त नाचते-गाते रहे। इस अवसर पर मेघा रेगर, मिटु लाल, रतनलाल, पप्पू लाल, गोमा, कैलाश, सांवर लाल, गोपी लाल, बैणा लाल, रामलाल, नानूराम, चुन्नीलाल, जगदीश, रतनलाल रेगर, प्यारा रेगर, महावीर, शिवलाल, राजुलाल, सुरेश चंद्र, नारायण लाल, मगना, ऊंकार रेगर, सुरेश रेगर, बंसीलाल और सांवर लाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
इस आयोजन ने न केवल धार्मिक उल्लास बढ़ाया, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक जागरूकता का संदेश भी दिया।