करेड़ा अस्पताल में मरीज को एक्स-रे और एंबुलेंस न मिलने से परिजन परेशान

Update: 2025-12-11 10:16 GMT

करेड़ा (पुनीत)। गुर्जर खेड़ा निवासी लादूलाल खारोल के गिरने से पैर में फैक्चर हो गया। गंभीर दर्द की हालत में परिजन उन्हें करेड़ा स्थित सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां न तो एक्स-रे की सुविधा मिल सकी और न ही भीलवाड़ा रेफर करने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई। बताया गया कि एक्स-रे कर्मी अवकाश पर है और 108 एंबुलेंस जयपुर से आएगी। करीब आधे घंटे तक लादूलाल अस्पताल गेट के बाहर दर्द से तड़पते रहे।

परिजनद्वारा उल्टा स्टाफ द्वारा बहस करने की शिकायत सामने आई। अर्जुन गुर्जर ने बताया कि आम नागरिक को सिस्टम की जानकारी नहीं होती, ऐसे में मरीज को गाइड करना अस्पताल कर्मियों की जिम्मेदारी है। अंततः परिजनों ने स्वयं के संसाधनों से घायल को भीलवाड़ा के केशव हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां इलाज जारी है। घटना ने करेड़ा अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। डॉक्टर को अवगत कराने पर भी संतोषजनक सहयोग नहीं मिला।

---

अगर चाहो तो मैं इसे **अधिक समाचारपत्र शैली में संक्षिप्त और पठनीय रूप** में भी ढाल सकता हूँ।

Similar News