समारोह में संपन्न हुआ पुरावतों का इतिहास पुस्तक का विमोचन

Update: 2024-09-08 13:19 GMT

भीलवाड़ा। इतिहास ऐसा हो जिससे हम संस्कारित होकर सभी समाजों की सेवा कर सकें तथा शिक्षा के माध्यम से आर्थिक समृद्धि प्राप्त कर ऐसा कार्य करें जिससे आने वाली पीढ़ी को इसी प्रकार का इतिहास लिखने का मौका मिले। यह कहना है मेवाड़ पूर्व राजघराने के सदस्य व नाथद्वारा विधायक कुँवर विश्वराज सिंह का, वे रविवार को नगर निगम स्थित महाराणा प्रताप सभागार में पुरावतों का इतिहास पुस्तक के विमोचन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।

यह कार्यक्रम पुरावत इतिहास संकलन एवं सेवा समिति, प्रताप शोध संस्थान एवं भूपाल नोबल्स संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह सालमपुरा ने बताया कि एकत्रित समाजजनों द्वारा एक काफिले के साथ शोभायात्रा शुरू हुई, जो अजमेर चौराहे वाले ओवरब्रिज से कलेक्ट्रेट, पुलिस कन्ट्रोल रूम व गोल प्याऊ चौराहा होते हुए नगर निगम स्थित समारोह स्थल पंहुची। इस दौरान पुस्तक के लेखक भूपेन्द्र सिंह राठौड़ व समाज के भामशाहों का स्वागत भी किया गया।

Similar News