उड़ान क्लब के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस मनाया

By :  vijay
Update: 2025-01-25 14:02 GMT

भीलवाड़ा । लायंस क्लब उड़ान के तत्वाधान में  शनिवार को निजी संस्थान में क्लब की सदस्यों द्वारा उड़ान क्लब के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस मनाया किया गया। क्लब संरक्षण प्रतिभा मानसिंहका ने बताया कि क्लब सदस्या आभा मित्तल व मधु लोढ़ा के सानिध्य में गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में नीता सर्वोदय व अभिलाषा कामलिया ने राष्ट्रीय गान का महत्व समझाया तथा सपना अग्रवाल, दीपिका रहेजा ने देशभक्ति पर आधारित सभी क्लब सदस्यों को गेम्स खिलाए।

कार्यक्रम में द्रोपती मानसिंहका, गुणमाला अग्रवाल, नीलू वागरानी, बीना अग्रवाल, सविता मानसिंहका, ममता चलाना, मृदुल वर्मा उसा मानसिंहका आदि सदस्यों ने देशभक्ति के गीत जैसे ''यह देश है वीर जवानों का'' ''मेरे देश की धरती'' आदि गीतों पर नृत्य के साथ अंताक्षरी का आयोजन किया गया। 

Similar News