भीलवाड़ा। न्यायिक और पुलिस अधिकारियों की आज सामंजस्य बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि पुलिस और न्यायालय के बीच सामंजस्य बना रहे। वहीं पुलिस अधिकारियों को समय पर चालान पेश करने और परिवादों के निपटारे पर जोर दिया गया।
भीलवाड़ा में पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द यादव के साथ ही जिले भर के पुलिस अधिकारियों और न्यायिक कर्मचारियों की आज बैठक हुई। इसमें विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। इस बात पर जोर दिया गया कि पुलिस और न्यायालय के बीच तालमेल बना रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक ने जिले के पुलिस कर्मियों को आम लोगों की सुनवाई में कोताही नहीं बरतने के निर्देश देते हुए मुकदमों का समय पर निस्तारण करें ।