रोटरी क्लब 7 की ओर से गोमाबाई नेत्रालय को बस भेंट, कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण
भीलवाड़ा। रोटरी क्लब भीलवाड़ा (डिस्ट्रिक्ट-3056) शुक्रवार, 7 नवंबर को गोमाबाई नेत्रालय को बस भेंट करने जा रहा है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय हिरण ने बताया कि क्लब ने रोटरी फाउंडेशन के सहयोग से यह बस दान की है, जो नेत्रालय के मरीजों और स्टाफ के लिए बड़ी राहत लाएगी। इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। बस डोनेशन समारोह शुक्रवार को सुबह 11 बजे होटल हरिविलास, पुर रोड, भीलवाड़ा में होगा। कार्यक्रम में भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रज्ञा मेहता, असिस्टेंट गवर्नर एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन अजय जैन सहित कई रोटरी पदाधिकारी 'गेस्ट ऑफ ऑनर' के रूप में मौजूद रहेंगे। यह बस नेत्र चिकित्सा सेवा को और सुगम बनाने में सहायक सिद्ध होगी।