मिट्टी से रिश्ता जोड़ो, पेड़ लगाकर जीवन को सुधारो" के संकल्प संग रोटरी क्लब ने किया नववर्ष का आगाज़

By :  vijay
Update: 2025-07-01 15:00 GMT
  • whatsapp icon



भीलवाड़ा 1 जुलाई। रोटरी क्लब भीलवाड़ा ने रोटरी नववर्ष 2025-26 का शुभारंभ पर्यावरण संरक्षण के दृढ़ संकल्प के साथ किया। "मिट्टी से रिश्ता जोड़ो, पेड़ लगाकर जीवन को सुधारो" के प्रेरक संदेश को आत्मसात करते हुए, क्लब ने एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर 30 विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए और उनकी सुरक्षा के लिए 10 ट्री गार्ड भी स्थापित किए गए। इस पहल का मुख्य उद्देश्य न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रकृति से गहरा संबंध स्थापित करने के लिए प्रेरित करना भी है।

वृक्षारोपण अभियान के तहत गुलमोहर, आंवला, नींबू, अमरूद और नीम जैसे बहुपयोगी और पर्यावरण के लिए हितैषी पौधों का सावधानीपूर्वक चयन किया गया। यह विशेष आयोजन रोटरी क्लब द्वारा गोद लिए गए एक सरकारी स्कूल परिसर में संपन्न हुआ, जिससे यह संदेश भी दिया गया कि शिक्षा और पर्यावरण का सीधा संबंध है। इस अवसर पर रोटरी क्लब भीलवाड़ा के अध्यक्ष संजय हिरन और सचिव सिद्धार्थ गोयनका सहित क्लब के अजय जैन, संजय मानसिंहका, भरत मानसिंहका, मनीष मूंदड़ा, सुभाष सेठी, किशन अग्रवाल, आनंद बाहेती और सोमेन्द्र सोनी मौजूद थे। सभी सदस्यों ने मिलकर उत्साहपूर्वक पौधारोपण किया और स्कूल के बच्चों को प्रकृति के संरक्षण के महत्व को सरल और प्रभावी ढंग से समझाया। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य कौशल्या मैडम और विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई, जिससे यह आयोजन और भी सफल और प्रेरणादायक बन गया। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम रोटरी क्लब भीलवाड़ा की पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता और समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण का एक ज्वलंत उदाहरण है।

Tags:    

Similar News