भीलवाड़ा । श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में नव वर्ष पौष शुक्ल त्रयोदशी रोहिणी प्रदोष व्रत के अवसर पर चारभुजा नाथ ने विट्ठल भगवान स्वरूप की विशेष पोशाक धारण की।
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि चारभुजा मंदिर में नारायण सोमानी द्वारा पोशाक भेंट की गई एवं पंडित विकास मनीष पाराशर द्वारा चारभुजा नाथ का नव वर्ष के अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर में आज सुबह से ही दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड रही है।